28 total views
अल्मोड़ा, दिनांक 28. सितम्बर जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा के पदाधिकारियों अध्यक्ष महेश परिहार, उपाध्यक्ष कवीन्द्र पन्त, महिला उपाध्यक्ष श्रीमती भावना जोशी, सचिव दीप जोशी, संयुक्त सचिव प्रेम आर्य, कोषाध्यक्ष रोहित बिष्ट, पुस्तकालयाध्यक्ष लवली दास्पा, सहकोषाध्यक्ष मुकेश कुमार, संप्रेक्षक चंदन बगड़वाल, कार्यकारिणी सदस्य पल्लव गस्याल, विवेक तिवारी, सुनील तिवारी, रमाशंकर नैनवाल, सुनील ग्वाल ने आज यहां एक संयुक्त बयान जारी कर अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी व द्वाराहाट विधायक मदन बिष्ट द्वारा जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा के लिए की गई आर्थिक सहयोग की घोषणा का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है गौरतलब है कि विगत दिवस जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथग्रहण समारोह में पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी व विशिष्ट अतिथि द्वाराहाट विधायक मदन बिष्ट को जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा के बार एसोसिएशन के बार भवन के विस्तारीकरण व चैंबर निर्माण के लिए ज्ञापन सौंपा था व अधिवक्ताओं की अन्य समस्याओं से अवगत कराया था जिस पर अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने बार भवन के विस्तारीकरण, चैंबर व वादकारी प्रतीक्षालय निर्माण के लिए अपनी विधायक निधि से 10 लाख रुपए स्वीकृत करने व द्वाराहाट विधायक मदन बिष्ट ने भी इस हेतु जिला पंचायत से 10 लाख दिलाए जाने व बार एसोसिएशन पुस्तकालय के लिए अपने स्वयं के स्तर पर 2.50 लाख रुपए देने की घोषणा की थी और बार एसोसिएशन के बार भवन के विस्तारीकरण व चैंबर निर्माण के लिए सरकार/शासन के स्तर पर बार एसोसिएशन के प्रयासों में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया था।
साथ ही बार एसोसिएशन अल्मोड़ा ने उत्तराखण्ड सरकार से जूनियर अधिवक्ताओं को स्टाइफंड दिए जाने को लेकर विगत सप्ताह आए हाईकोर्ट नैनीताल के निर्णय/परामर्श को अधिवक्ता हित में यथाशीघ्र लागू करने व साथ ही शारीरिक व स्वास्थ्य संबंधी कारणों से पूर्व की भांति वकालत नहीं कर सक रहे वरिष्ठ बुजुर्ग अधिवक्ताओं को भी जीवन निर्वाह भत्ता देने की भी मांग की है।