66 total views
अल्मोड़ा जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर आज पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी के नेतृत्व मे चौघानपाटा में प्राधिकरण हटाओं संघर्ष समिति ने धरना दिया तथा अब्यावहारिक जिला विकास प्राधिकरण को हटाकर पूर्व की भांति नक्सा पास करने का अधिकार नगर पालिका को देने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि सम्बे समय से जनता इस प्राधिकपण को हटाने की मांग कर रही है पर सरकार को सुनाई नही दे रहा । इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ,ललित मोहन पन्थ , प्रताप सिंह सत्याल , आनन्दी वर्मा राजू गिरी भरत पाण्डेय , सभासद हेम चन्द्र तिवारी पूरन सिंह रौतेला (पूर्व दर्जा राज्य मन्त्री ) आनन्द सिंह ऐरी आदि मौजूद थे ।