35 total views
अल्मोड़ा यहां ताकुला के निकट डोटियॉल गांल के पास खाई से जानवरे द्वारा खाया गया एक पचपन वर्षीय बुजुर्ग का शव मिला है मृतक का नाम डूंगर सिंह पुत्र स्व रतन सिंह , ग्राम डोटियालगाव ताकुला अल्मोड़ा( उम्र 55 वर्ष.) बताया जा रहा है , डुंगर सिंह अक्सर गणानाथ मन्दिर मेवआया जाया करते थे तथा सात नवम्बर से घर नहीं आये थे. आज उनका शव बरामद हुवा जो गणनाथ बागेश्वर बॉर्डर के जंगल मे सडक से एक किलोमीटर खाई में मिला सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची सोमेश्वर पुलिस ने शव को खाई से निकाला.जिसे जंगली जानवरो ने खाया है . दोनों हाथ- पैर व सिर सुरक्षित नही है जिसे जानवरो ने खाया है व शरीर भी खाया है।मौके पर ही उनके परिजनों ने मृतक की शिनाख्त कर ली मृतक का पंचायतनाम भर शव पोस्टमार्टम हेतू अल्मोड़ा भिजवाया जा रहा है पुलिस टीम. So सोमेश्वर विजय नेगी. एस आई धरम सिह मोके पर पहुचे पलिस टीम मे उनके साथ एस ओ. विजय नेगी का.जगदीश का. रमेश का सूरज बोरा व का.श्रवण सैनी मौजूद रहे