95 total views

शिक्षिका बन महिला उपनिरीक्षक ने डिग्री कॉलेज दन्या में चलाई जागरूकता क्लास

अल्मोड़ा थाना दन्या की महिला उपनिरीक्षक मीना आर्या द्वारा डिग्री कॉलेज दन्या में शिक्षिका बनकर छात्र-छात्राओं को जागरूकता कार्यक्रम के तहत क्लासरूम के बोर्ड पर उत्तराखंड पुलिस एप में उपलब्ध सभी सुविधाओं के बारे में काफी रूचिपूर्ण तरीके से बताया/ समझाया गया। एप में 🆘 बटन की उपयोगिता को समझाकर बताया गया की कैसे आप जरूरत/ विपरीत परिस्थितियों में तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते है, एप में महिला सुरक्षा हेतु उपलब्ध विशेष फीचर गौरा शक्ति के बारे में जानकारी देकर इंस्टॉल/रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को समझाया गया। *साइबर अपराध* के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी देकर *किसी अंजान व्यक्ति से कॉल या फेसबुक के माध्यम से बात नहीं करने, साइबर ठगो द्वारा ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से अलग-अलग तरीकों से किए जाने वाले फ्रॉड से परिचित कराते हुए किसी के नौकरी देने या अन्य प्रलोभनों में न आने व किसी भी अज्ञात कॉल , मैसेज व लिंक को स्वीकार नहीं करने एवं अपनी बैंक, एटीएम से संबंधित जानकारी किसी से भी शेयर नही करने हेतु बताकर इससे बचाव के तरीके समझाए गये*।

उपस्थित *छात्राओं का *गौरा शक्ति* में रजिस्ट्रेशन कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.