109 total views

एसएसपी अल्मोड़ा ने मासिक अपराध गोष्ठी में की अपराधों की समीक्षा,

भविष्य की कार्ययोजना पर रणनीति स्पष्ट कर कार्यवाही हेतु अधीनस्थों को दिये निर्देश

प्रभावी बीट पुलिसिंग पर दिया विशेष जोर

काँस्टेबल फर्स्ट स्कीम के तहत गुड वर्क करने वाले काँस्टेबल को किया जायेगा पुरस्कृत

व्हाट्सएप के माध्यम से भी स्वीकृत होंगे कर्मचारियों के अवकाश

अल्मोड़ा 07 जनवरी 2023 को श्री प्रदीप कुमार राय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा के सभागार में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीगणों, समस्त थानाध्यक्षों, शाखा प्रभारियों व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गणों के साथ सम्मेलन व मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम महोदय द्वारा प्रत्येक थानों/शाखाओं से आये *सभी अधि0/कर्म0गणों का सम्मेलन लेकर समस्यायें पूछी गई, कर्मचारियों द्वारा बताई गई समस्या का त्वरित निवारण* हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इसके उपरान्त *मासिक अपराध गोष्ठी में मुख्यतः निम्न बिन्दुओं पर चर्चा कर कार्यवाही हेतु अधीनस्थों को दिशा-निर्देश निर्गत किये गये-*

1- थानों में पंजीकृत अपराध आकड़ो की समीक्षा कर अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये गये, थानों में लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा कर सम्बन्धित थाना प्रभारी/विवेचकों को शीघ्र निस्तारण करने, लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों/जांचों का शीघ्र निस्तारण करने व सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त शिकायतों को भी निर्धारित समयावधि में निस्तारण करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये।
2- प्रभावी पुलिसिंग हेतु बीट कांस्टेबल की भूमिका सबसे अहम है, बीट पुलिसिंग को मजबूत करने हेतु बीट कांस्टेबल को अपनी-अपनी बीटों में सक्रिय रहकर जनसमस्याओं/शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
3- परफेक्ट बीट पुलिसिंग की शुरुवात करने के लिए कांस्टेबल फर्स्ट स्कीम के तहत सराहनीय कार्य करने वाले आरक्षियों के उत्साहवर्धन हेतु पुरुस्कृत किया जायेगा।
4- जनपद की बीटों में नियुक्त सभी आरक्षी अपनी-अपनी ई-बीट बुक को अपडेट करें
5- पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र नैनीताल महोदय द्वारा आरक्षी से क्षेत्राधिकारी स्तर तक के अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा हेतु परफारमेंस अप्रेजल प्रारम्भ किया गया है, इसे समय से अपडेट करते रहें।
6- प्रभावी पुलिसिंग हेतु नई सोच के साथ कार्य करने वाले अधि0/कर्म0गण को best innovative पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
7- उत्तराखण्ड पुलिस एप व गौरा शक्ति का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार/जागरुकता कार्यक्रम चलाकर महिलाओं को प्रेरित कर रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही को बढ़ाया जाय।
8- सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थानों के वांछित/ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन करते हुए शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करें
9- अवैध मादक पदार्थो की वाणिज्यिक मात्रा में बरामदगी होने पर गिरफ्तार अभियुक्तों की सभी सम्बन्धित विभागों से चल/अचल सम्पत्ति की जाँच कराकर सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही करें।
10- यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत प्रभावी कार्यवाही करें।
11- ई-चालान मशीन का अधिक से अधिक प्रयोग कर ई-पेमेण्ट को प्राथमिकता दी जाय।
12- ट्रैफिक आई-एप का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर चालानी कार्यवाही की जाय।
13- आगामी माह में थानों का निरीक्षण किया जायेगा इस हेतु अभिलेखों को अध्यावधिक रखने व साफ-सफाई साज-सज्जा उचित रखने के निर्देश दिये गये।
14- मा0 न्यायालय से जारी अहकमातों की शत प्रतिशत तामीली सुनिश्चित की जाय। न्यायालय संबंधित मामलों में किसी प्रकार की लापरवाही नही की जाय।
15- सभी थाना प्रभारी Case officer Scheme के तहत मुकदमे की प्रभावी पैरवी हेतु विशेष ध्यान दें।
16- सभी थाना प्रभारी आँपरेशन निश्चय का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करेंगे जिससे नशे के जाल में फसे लोगों ई-काउंसलिंग के तहत डाक्टर, मनोचिकित्सक व अन्य अनुभवी काउंसलरों की सहायता से नशे की लत छुडवाने की कार्यवाही की जायेगी।
17- सड़क सुरक्षा सत्याग्रह को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक लोगों/बच्चों को जागरुक कर प्रभावी कार्यवाही करें।
18- पुलिस कार्यो में सहायता प्रदान करने वाले जागरुक/जिम्मेदार नागरिकों के उत्साहवर्धन हेतु फ्लेक्सी व बोर्ड लगाये।
19- कर्मचारियों के अवकाश व्हाट्सएप के माध्यम से भी स्वीकृत किये जायगें, जिससे उन्हें अवकाश के सम्बन्ध में किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े।

अपराध गोष्ठी में सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद, सीओ रानीखेत टी0आर0 वर्मा, सीओ आँपरेशन/यातायात ओशिन जोशी, सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा, प्रभारी ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी श्री बिन्देश्वरी प्रसाद टम्टा, साईबर सेल प्रभारी निरीक्षक अजय लाल साह, निरीक्षक अभिसूचना इकाई कमल कुमार पाठक, प्रतिसार निरीक्षक जितेन्द्र पाठक, वाचक निरीक्षक अशोक धनकड़, निरीक्षक यातायात गणेश सिंह हरड़िया, निरीक्षक दूरसंचार उमाशंकर पाण्डे, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा राजेश कुमार यादव, थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक संजय पाठक, एफएसओ रानीखेत एम0पी0 सिंह सहित जनपद के सभी थाना/एसओजी/एएनटीएफ एवं शाखा प्रभारी / अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.