24 total views
कर्नाटक में आज मतगणना हो रही है प्रारम्भिक रुझानों के अनुसार यहा काग्रेस ने चुनाव आयोग प्रति घटना मतगणना के आंकड़े जारी कर रहा है अभी तक जारी आंकड़ों रे अनुसार वहां काग्रेस ने आरम्भिक बढत बना ली है , , कर्नाटक चुनाव काग्रेस के लिये संजीवनी की तरह है तो इसके नकीजे बी जे पी को परेशान करने वाले है । यहा पूर्व प्रधानमन्त्री एच डी देवगौड़ा की पार्टी जे डी एस इस चुनाव में कमजोर हालत मे दिखाई दे रही है बी जे पी को कई सीटों मे हार का लामना करना पड़ रगा है पिछले चुनावो मे बी जे पी इन स्थानो मे जीत रही थी कर्नाटर मे 224 , प्रात : दस बजे के आकड़ो के अनुसार काग्रेस 116 बी जे पी 72 तथा जे डी एस ,30 सीटो पर आगे है फिलहाल इस राज्य में काग्रेस की सरकार बनती हुई दिख रही है ।
काग्रेस को इस राज्य मे मुस्लिम दलित गठजोड़ का प्रर्याप्त लाभ मिल रहा है , इस बार हिन्दुक्व के नाम पर जो पिछले चुनाव मे बी जे पी बढत बना लेती थी , इस बार हिन्दुत्व पर स्थानीय मुद्दे ज्यादा प्रभावशाली दिखाई दे रहे है । , काग्रेस ने चुनावों मे स्थानीय मुद्दों को ही फोकस किया , कर्नाटक के मुख्यमन्त्री येदुरप्पा ,चुनाव परिणामों पर गंम्भीर नजर बनाये हुवे है अभी तक प्राप्त आकड़ो के अनुसार जे डी एस भी पिछड रहे है गढबन्धन सरकार की संभावना भी नही दिख रही है ।