112 total views

अल्मोड़ा, 11 अप्रैल, 2023 जिलाधिकारी वन्दना के निर्देशों के क्रम में विकासखण्ड भैसियाछाना के ग्राम हटोला में आजीविका सवंर्द्वन की सम्भावनाओं का आकलने करने हेतु आज जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी के नेतृत्व में ग्राम का भ्रमण किया गया। इस दौरान जिला विकास अधिकारी ने कृषि, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य, पर्यटन, सिंचाई विभाग के अधिकारियों को गांव में रोजगार संवर्धन हेतु कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिये ।
इस दौरान ग्राम प्रधान हटोला धरम सिंह समेत ग्राम वासियों के साथ बैठक कर ग्रामवासियों को योजनाओं की जानकारी भी दी गयी तथा योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी अनेक जानकारियां दी गई । बैठक में बताया गया कि राजेश जागेश्वरी एवं संदीप साहू द्वारा आजीविका हेतु मत्स्य तालाब, पाली हॉउस, उद्यानीकरण का अच्छा कार्य किया जा रहा है तथा इसके विस्तार हेतु कार्य के विस्तार के लिए संबंधियों को निर्देश दिए गए। बैठक में ग्रामवासियों द्वारा बकरी पालन, मुर्गी पालन व्यवसाय में ज्यादा रूचि दिखायी गयी। इस बैठक में मुख्य कृषि अधिकारी डी कुमार, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी , सहायक निदेशक मत्स्य रीतेश शाह, अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई के0एस0 कन्याल, खण्ड विकास अधिकारी भैसियाछाना हेम चन्द्र काण्डपाल सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.