92 total views

देश मे कोरोना रोगियो की समख्या मे निरम्तर उछाल आ रहा है , केन्द्रिय स्वास्थ्य मन्त्रालय के आकड़ोंके अनुसार , पिछले चौबीस घण्टें मे 9111 नये मामले प्रकाश में आये है । अब तक जारी आंकड़ो के अनुसार कोरोना के अब तक लगभग 44827227 मामले प्रकाश में आ चुके है । अस्पतालो मे 60,313 रोगी भर्ती है इस विमारी से अब तक 531141 मौते हो चुकी है । भारत मे संक्रमण की दर 8.40 है , जबकि साप्ताहिक दर लगभग 4.94 हो चुकी है । कोविड़ रोग मे मृत्यु दर 1.19% हो तुकी है ।

इस रोग से बचने का सबसे प्रभावशाली कदम संक्रमण की रोकथाम ही है । सरकार देश भर में एक बार फिर से एडवाईजरी घोषित कर चुकी है । सभी को हिदायत दी गई है कि वह कोविड़ से बचाव के लिये बनाये गये नियमों का पालन करे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.