99 total views

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में बढ़ते अवैध हथियारों की तस्करी की रोकथाम हेतु राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के दिशा निर्देशन पर एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा अवैध हथियारों के तस्करों के विरुद्र कार्यवाही के आदेश के क्रम में सीओ एसटीएफ कुमाऊँ सुमित पांडे एवं प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ एमपी सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ व थाना पुलभट्टा पुलिस द्वारा एक ज्वांइट ऑप्रेशन के तहत कार्यवाही करते हुए कल रात्रि थाना पुलभट्टा क्षेत्र से एक बड़े अवैध हथियारों के तस्कर इस्त्याक उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से 06 अवैध कन्ट्री मेड हथियार व कारतूस बरामद हुए हैं।गिरफ्तार तस्कर इस्त्याक उर्फ सोनू के बारे में उत्तराखण्ड एसटीएफ को कल रात्रि गोपनीय इनपुट मिला था कि वह हथियारों की बड़ी खेप लेकर उत्तराखण्ड की सीमा पर आ रहा है जिस पर एसटीएफ द्वारा स्थानीय पुलभट्टा पुलिस से सम्पर्क कर उन्हें साथ लेकर बरा क्षेत्र में उसकी घेराबन्दी की गयी जैसे ही टीम के द्वारा उसको पकड़ने का प्रयास किया गया तो उसके द्वारा पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग शुरु कर दी टीम के द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायर करते हुए बदमाश को मौके पर ही धर-दबोचा गया। गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ में एसटीएफ को बताया कि वह वर्ष 2008 से हथियारों की तस्करी कर रहा है वह उ0प्र0 के एटा, कानपुर म0प्र0 के मुरेना, राजस्थान के अल्वर से हथियार मंगा कर उ0प्र0 , उत्तराखण्ड, हरियाणा और पंजाब आदि राज्यों में सप्लाई करता आ रहा है, इसी के चलते उसके खिलाफ कई राज्यों में आर्म एक्ट के मुकदमें दर्ज हैं, इसके द्वारा अब तक करीब 400 पिस्टल/रिवाल्वर की तस्करी उ0प्र0 व उससे लगे राज्यों में की जा चुकी है। गिरफ्तार अभि0 ने बताया कि उन्होनें हथियारों की सप्लाई के लिए कोडवर्ड भी बना रखे ताकि बातचीत व फोन में किसी को शक ना हो इसके लिए वह पिस्टल को (गाड़ी) व कारतूसों को कैप्सूल कहते हैं, पिस्टल उन्हें करीब 30हजार में मिलती है जिसे आगे 40हजार में पार्टी को बेच देते हैं इस प्रकार एक पिस्टल में उन्हें 10हजार का मुनाफा हो जाता है। एसटीएफ की इस कार्यवाही में मुख्य आरक्षी महेन्द्र गिरि और किशोर कुमार की विशेष भूमिका रही।एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि पकड़ा गया अभियुक्त इश्त्याक उर्फ सोनू पड़ोसी राज्य उ0प्र0 का रहने वाला है व अवैध हथियारों का बड़ा सौदागर है जो कि उ0प्र0 व उससे लगे राज्यों में अवैध हथियारों का बड़ा नेटवर्क चला रहा था। जिसके खिलाफ कई राज्यों में आर्म्स एक्ट में मुकदमें दर्ज हैं। हमारी टीम पिछले कई महीनों से हथियारों के इस नेटवर्क पर काम कर रही थी कल रात्रि टीम को एक सॉलिड टिप मिली थी कि इश्त्याक का मूवमेंट उत्तराखण्ड की तरफ हो रहा है इसपर टीम को अलर्ट कर लोकल पुलिस की मदद से एक ज्वांइट ऑप्रेशन कर इसकी गिरफ्तारी की गयी। इसकी पूछताछ में टीम को अवैध हथियारों की तस्करी के सम्बन्ध में कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ हाथ लगी हैं जिसके आधार पर एसटीएफ आगे कार्यवाही करेगी, गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध थाना पुलभट्टा , जनपद ऊधम सिंह नगर में समुचित धाराओं में अभियोग पंजाकृत कराया गया है।एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि पकड़ा गया अभियुक्त इश्त्याक उर्फ सोनू पड़ोसी राज्य उ0प्र0 का रहने वाला है व अवैध हथियारों का बड़ा सौदागर है जो कि उ0प्र0 व उससे लगे राज्यों में अवैध हथियारों का बड़ा नेटवर्क चला रहा था। जिसके खिलाफ कई राज्यों में आर्म्स एक्ट में मुकदमें दर्ज हैं। हमारी टीम पिछले कई महीनों से हथियारों के इस नेटवर्क पर काम कर रही थी कल रात्रि टीम को एक सॉलिड टिप मिली थी कि इश्त्याक का मूवमेंट उत्तराखण्ड की तरफ हो रहा है इसपर टीम को अलर्ट कर लोकल पुलिस की मदद से एक ज्वांइट ऑप्रेशन कर इसकी गिरफ्तारी की गयी। इसकी पूछताछ में टीम को अवैध हथियारों की तस्करी के सम्बन्ध में कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ हाथ लगी हैं जिसके आधार पर एसटीएफ आगे कार्यवाही करेगी, गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध थाना पुलभट्टा , जनपद ऊधम सिंह नगर में समुचित धाराओं में अभियोग पंजाकृत कराया गया है।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का विवरण-

इश्तियाक अहमद उर्फ सोनू पुत्र अब्दुल अजीज निवासी मोहल्ला बाजार वार्ड नंबर 19 थाना बहेड़ी जनपद बरेली उत्तर प्रदेशबरामद माल का विवरण-

02देसी पिस्टल सेमी ऑटोमेटिक.32 बोर मय 04 मैगजीन

01देसी रिवाल्वर .38 बोर

03देसी तमंचे सिंगल शॉट ,22 बोर

01जिंदा कारतूस, 02 खोखा कारतूस

₹7590 नगद

एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर संख्या uk06 एजे 3180

अपराधिक रिकॉर्ड-

1.वर्ष 2011 में थाना भोजीपुरा में आर्म्स एक्ट का मुकदमा

2.वर्ष 2019 में थाना बहेड़ी में आर्म्स एक्ट मुकदमा

3.वर्ष 2020 में थाना सिरसा हरियाणा में आर्म्स एक्ट का मुकदमावर्ष 2022 में थाना बहेड़ी में आर्म्स एक्ट का मुकदमा

उत्तराखण्ड एसटीएफ टीम-

1.उप निरीक्षक बृजभूषण गुरुरानी

2.मुख्य आरक्षी किशोर कुमार

3.मुख्य आरक्षी महेंद्र गिरी

4.आरक्षी गुरवंत सिंह

5.का0 वीरेंद्र सिंह चौहान

6.का0 अमरजीत सिंह

7.मुख्य आरक्षी संजय कुमार

थाना पुल भट्टा पुलिस टीम-

  1. उपनिरीक्षक पवन जोशी

2.मुख्य आरक्षी फिरोज खान

Leave a Reply

Your email address will not be published.