29 total views
अल्मोड़ा-भाजयुमो पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुन्दन लटवाल ने सीमांत जनपद चमोली के चमोली शहर में अलकनंदा नदी तट पर नमामि गंगे प्रोजेक्ट के अंतर्गत लगे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट पर हुए भीषण हादसे में मरने वालों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा है कि इस दुख की घड़ी मे पूरे उत्तराखंड का आम जनमानस प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा है। प्रदेश की धामी सरकार भी हर संभव मदद कर रही है ताकि इस कष्ट के समय अधिक से अधिक मदद उन तक पहुंच सके। उन्होंने अन्य पार्टी के लोगो का भी आह्वान करते हुए कहा कि ये समय राजनीति करने का नहीं आगे आकर मदद करने का है।कांग्रेस बयान बाजी करने के बजाय लोगो की मदद करने का कार्य करे। इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की जानी आवश्यक ,अनिवार्य है ताकि इस प्रकार की घटनाएं भविष्य में ना हो सके।