156 total views

देश में फेक न्यूज कोई नई बात नही है , किन्तु जब इसके सहारे किसी नेता की राजनैतिक व सामाजिक छवि को लगातार नुकसान पहुंचाया जाता रहा हो ओर वह नेता इस पर चुप रहता हो तो समाज में गलत संन्देश जाता है ।

काग्रेस पार्टी के इतिहास में पहली बार पार्टी फेक न्यूज के खिलाफ आक्रामक मूड मे नजर आई ।चैनल के खिलाफ कई जगह एफ आई आर तक दर्ज कराई गई । जिसके बाद चैनल ने भूल सुधार करते हुवे सही तत्थ्य व तस्बीरे प्रकाशित की ।

हुवा यो कि कि काग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल के वाईनाड़ मे अपने संसदीय क्षेत्र के भ्रमण पर थे जहां युवाओं ने पूर्व मे उनके कार्यालय मे तोडफोड कर दी थी । जिसके बाद उन्होंने मीड़िया से कहा कि हिंसा किसी समस्या का समाधान नही है । युवा जोश था उन्होंने गल्ती कर दी । इस समाचार को एक चैनल ने कन्हैया हत्याकाण्ड़ से जोड़ दिया जिसके बाद हरकत मे आई कांग्रेस पार्टी ने चैनल के खिलाफ मुहिम छेड़ दी । चैनल को भूल सुधार करना पड़ा । सम्भवत: काग्रेस पार्टी पहली बार फेक न्यूज के खिलाफ आक्रामक दिखी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.