25 total views

अल्मोड़ा उत्तराखंड में उद्यान विभाग मे हुए घोटाले की जांच की मांग और भाजपा सरकार में हुए भ्रष्टाचार को लेकर जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा शिखर तिराहे पर मंत्री गणेश जोशी, और भाजपा विधायक प्रमोद नैनवाल का पुतला फूका गया वक्ताओं ने कहा की भाजपा की प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी हुई है, आज पूरे प्रदेश मैं भाजपा नेताओं द्वारा प्रदेश में लूट खसोट मचाई जा रही है , वक्ताओं ने आरोप लगाये कि माननीय न्यायालय जब संज्ञान लिया, तो मामले मे रुछ कार्यवाही हुई किन्तु भाजपा की सरकार विभाग मे ब्याप्त इस भ्रष्टाचार को दबाने का काम करती रही । उद्यान विभाग घोटाले में लिप्त भाजपा के मंत्री को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए और रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल विधायक को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिये ,पुतला दहन कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज,नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल,विधायक मनोज तिवारी, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी राजेंद्र बाराकोटी, गोपाल चौहान,दिनेश नेगी, दिनेश पिल्कवाल, निर्मल रावत, मनोज बिष्ट, जगदीश पांडे, ललित सतवाल, विक्रम बिष्ट,दानिश खान,रोहित रौतेला,आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.