25 total views
अल्मोड़ा गवर्नमैन्ट पैन्शनर्श वैलफियर एसोसियेशन का वार्षिक सम्मेलन आज नगर पालिका के सभागार मे सम्पन्न हुवा आज के इस सम्मेलन में एसोसियेशन की तरफ से आनन्द सिंह बगड़वाल , बची नाथ साह ,गजेन्द्र सिंह नेगी को सम्मानित किया गया ।,कार्यक्रम की अध्यक्षता, हेम चन्द्र जोशी तथा संचालन सचिव चन्द्रमणी भट्ट ने किया ,।कार्यक्रम में सम्मानित होने के बाद वरिष्ट पैन्सनर्श,बची नाथ साह,गजेन्द्र सिंह नेगी , तथा आनन्द सिंह बग्डवाल नेअपने जीवन के अनुभव साझा किये । इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि पैन्सनर्स एसोसियेशन के संस्थापक को वे नमन करते है ,उन्होने कहा कि कोषागार मे कार्यरत सुधीर शर्मा सब कर्मचारियो का सहयोग करते है , उन्होने सरकार पर आरोप लगाते हुवे कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। कि सरकार ने विना राय लिये सेवानिबृत कर्मचारियों पर गोल्डन कार्ड की थोप दिये उनकी पेन्शन से कटौती की गई ।, उन्होने कहा कि उन्होंने यह समस्या बिधान सभा मे भी उठाई ,पर सरकार की तरफ से कोई सन्तोषजनक समाधान नही मिला , उन्होंने कहा कि स्वास्थ सुविधाओं की ब्यवस्था बडी लचर चल रही है । उन्होंने कहा कि बेस चिकित्सालय से पुन: एक गर्भवती महिला को रिफर किया गया, जिसका हल्द्वानी मे नार्मल डिलीवरी हुई यह दुर्भाग्यपूर्ण है । उन्होंने इस अवसर पर एक सभागार निर्माण की घोषणा की । इस अवसर पर पी सी जोशी , बची नाथ साह ,बृजेन्द्र सिंह नेगी , आनन्द सिंह ऐरी , प्रताप सिंह सत्याल , डा गोकुल लिंह रावत , आनन्द सिह बगडवाल लक्ष्मण सिंह ऐठानी , डा पी डी तिवारी भगीरथ पाण्ड़े मथुरादत्त मिश्रा, पूरन लाल साह , डा जे सी दुर्गापाल , गिरीश मल्होत्रा , गिरीश चन्द्र जोशी, पूर्व तहसीलदार बिरेन्द्र जोशी, आनन्द बल्लभ लोहनी रमेश चन्द्र जोशी , पुरुषोत्तम जोशी , आनन्दी वर्मा , विपन चन्द्र जोशी , कैलाश चन्द्र जोशी , गिरीश चन्द्र जोशी चन्द्रमणी भट्ट , मोहन चन्द्र काण्डपाल पुष्पा तिवारी, लता भट्ट मोहन सिह कुमैय्या , देवेन्द्र अह्मिहोत्री ,चन्द्रशेखर बडकोटी जी , बच्ची लाल बर्मा , बलवन्त सिंह बिष्ट जी , रमेश चन्द्र पाण्ड़े रमेश चन्द्र जोशी , कैलाश चन्द्र जोशी जी महेन्द्र कुमार वर्मा ललित मोहन त्रिवेदी शंकर दत्त भट्ट जी ,दिनेश चन्द्र तिवारी जी महेन्द्र कुमार वर्मा , कैलाश चन्द्र जोशी किशन चन्द्र जोशी ,दिवान सिह बिष्ट , रमेश चन्द्र पाण्डे , मनोहर सिंह नेगी जी , जया जोशी , पूरन चन्द्र जोशी , रीता दुर्गापाल , रघुवर सिंह बनौला जी , सुधीर शर्मा , मीता उपाध्याय रीता जोशी जी , मन्जू नेगी , आशा पन्त , पूनम पाण्ड़े , कोषाधिकारी हेमन्त गंगवार को विधायक मनोज तिवारी ने सम्मानित किया । इस सम्मान कार्यक्रम का संन्चालन तारा दत्त जोशी ने किया ।
इस अवसर पर उपस्थित कोषाधिकारी हेमन्त गंगवार ने कहा कि उनके कार्यालय का सीधा सम्बन्ध कोषागार मे पैन्शनर्स से है वह यथा सम्भव सहयोग करने का प्रयत्न करते रहते है , । उन्होंने कहा कि बहुत से पैन्शनर्श बहुत बृद्ध है , जो कोषागार , या सी एस सी सेन्टरों मे नहीं आ पाते, उनके आधारकार्ड मे फिंगर पिन्ट भी घिस चुके है ऐसे पैन्सनर्श ,को उनके द्वारा बीडियों कान्फैन्स के जरिये भी वेरिफिकेशन किये जाते है ।उन्होनें कहा कि जब से गोल्डन कार्ड की ब्यवस्था लागू हुई है , उसके बाद चिकित्सा प्रतिपूर्ति स्वास्थ प्राधिकरण कर रहा है जो इस योजना मे नही आ रहे है , उनके बारे मे कोई स्पष्ठ शासनादेश नही आया है ,ज्यों ही पूर्व की भाति प्रतिपूर्ति का शासनादेश आयेगा वह चिकित्सा प्रतिपूर्ति देने ब्यवस्था कर सकेंगे । इस अवसर पर समारोह के विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी मे कहा कि पैन्सनर्श एसोसियेशन इस बात के लिये बधाई के पात्र है कि उन्होंने अपने साथियों को सम्मानित करने की परम्परा अपनाई , उन्होंने कहा कि सरकार ने गोल्डन कार्ड की ब्यवस्था तो की है पर वह सब चिकित्सालयों मे लागू नही है , जबकि आयुष्मान कार्ड की सुविधा मिल रही है , सरकार ने सीनियर सिटिजन को रेलवे मे छूट की ब्यवस्था को समाप्त कर दिया है उन्होने सम्मेलन मे पूर्व प्रधानमन्त्री इन्दिरा गांधी की जयन्ती पर उन्हें श्रद्धान्जली दी । संचालन करते हुवे पैन्सनर्श एसोसियेशन के सचिव चन्द्रमणी भट्ट ने कहा कि पर्वतीय जनपदों में कोई प्रमुख चिकित्सालय गोल्डन कार्ड की योजना से नही जुड़ा है , जबकि देहरादून , हरिद्वार व उधम सिंह नगर मे चिकित्सालय इससे जुड़े है , उन्होंने कहा कि इन जनपदों मे स्वास्थ प्राधिकरण पर मिलीभगत से फर्जीवाडा रे आरोप भी लग रहे है । इस अवसर पर अध्यक्ष हेम चन्द्र जोशी सचिव चन्द्रमणी भट्ट वरिष्ट उपाध्यक्ष गोकुल सिह रावत महिला उपाध्यक्ष पुष्पा कैड़ा , कोषाध्यक्ष गिरीश चन्द्र जोशी , आदि उपस्थित रहे अन्त मे पैन्शनर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष हेम जोशी मे सभी का आभार ब्यक्त किया।