26 total views

देहरादून राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व अध्यक्ष ठाकुर प्रह्लाद सिंह जी का आकस्मिक निधन आज दिनांक 05 जून 2023 को उनके देहरादून स्थित निवास स्थान पर हो गया है । उनके निधन पर उत्तराखण्ड कार्मिक एकता मंच ने गहरा दुख ब्यक्त किया है साथ ही मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना ब्यक्त की है तथा निधन पर शोक ब्यक्त किया है । कार्मिक एकता मन्च ने अपने शोक प्रस्ताव मे कहा है कि उनके निधन पर मन्च भगवान से प्रार्थना करता है कि दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करे, और शोक संतृप्त परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें । इस अवसर पर ने कहा कि ठाकुर प्रह्लाद सिंह उत्तराखण्ड कार्मिक एकता मंन्च के अध्यक्ष अपने रमेश तन्द्र पाण्डे ने कहा कि ठारुर सिंह एक जुझारू और निर्भीक साथी थे उनके निधन पर उत्तराखण्ड कार्मिक एकता मंच के रमेश चन्द्र पाण्डे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेन्द्र पाठक, महासचिव दिगम्बर फुलोरिया, मण्डलीय संयोजक गढवाल सीताराम पोखरियाल, संरक्षकमण्डल के सदस्य सुमन सिंह वाल्दिया, बी.डी.पलडिया, महेश डोबरियाल, पंकज काण्डपाल , श्याम सिंह रावत, बी.एस.रावत, नन्द किशोर त्रिपाठी, वी.पी. नौटियाल आदि ने गहरा दुख व्यक्त किया है ।
उत्तराखण्ड कार्मिक एकता मंच के अध्यक्ष रमेश चंद्र पाण्डे ने ठाकुर प्रह्लाद सिंह के साथ कार्मिक हितों के लिए किये गये संघर्ष में बिताए दिनों को याद किया

Leave a Reply

Your email address will not be published.