96 total views

सीओ अल्मोड़ा ने थाना दन्या का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

अल्मोड़ा दिनांक- 22. जनवरी 2023 विमल प्रसाद सीओ अल्मोड़ा द्वारा थाना दन्या का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना दन्या परिसर, थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, मालाखाना, शस्त्र, आपदा उपकरणों व भोजनालय आदि की साफ-सफाई/रखरखाव का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित कर्मचारी को साफ-सफाई में विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया। मैस प्रबन्धक को मैस में पहाड़ी व्यजनों व अच्छी गुणवत्ता का भोजन बनाने हेतु कहा गया साथ ही थाना दन्या के नवनिर्मित भवन का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में थाना/सीसीटीएनएस कार्यालय के समस्त अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण कर कार्यालय स्टाँफ को अध्यावधिक रखने, सीसीटीएनस कार्यो का अवलोकन कर सम्बन्धित कर्मियों को सभी आनलाईन पोर्टलों/उत्तराखण्ड पुलिस एप में प्राप्त शिकायतों/चरित्र सत्यापनों आदि में भी ससमय कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण कर सभी को कार्यशील दशा में रखने तथा महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर व 112 की सूचनाओं से सम्बन्धित रजिस्टरों का अवलोकन कर रजिस्टर अपडेट रखने व डायल 112 में प्राप्त सूचनाओं पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। लम्बित माल /मुकदमाती वाहनों की समीक्षा कर निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया तथा लम्बित विवेचनाओं में शीघ्र साक्ष्य संकलन की कार्यवाही पूर्ण कर निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। लम्बित शिकायतों/जांच प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करने व मा0 न्यायालय से प्राप्त अहकमातों को शत-प्रतिशत तामील करने तथा उत्तराखण्ड़ पुलिस एप का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर एप में उपलब्ध सुविधाओं से आमजनमानस को जागरुक करने और कामकाजी महिलाओं/युवतियों का गौरा शक्ति में रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिये गये।

कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश थाने पर उपस्थित सभी अधि0/कर्म0गणों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याऐं पूछी गयी तथा निराकरण हेतु आश्वासन दिया गया। कर्मचारियों को प्रभावी बीट पुलिसिंग हेतु निरन्तर अपने बीट क्षेत्र में सक्रिय रहकर जनसमस्याओं का निराकरण करने व अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही करने तथा अपने बीट क्षेत्र की समस्त जानकारी रखने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही महिला हेल्प डेस्क में नियुक्त कार्मिकों को थाने में आने वाले आगन्तुकों/शिकायतकर्ताओं के साथ शालीनता पूर्वक व्यवहार करने तथा उनकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश भी दिये गये। *सीओ अल्मोड़ा ने सीएलजी सदस्यों व संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ की गोष्ठी* निरीक्षण के उपरान्त *सीओ अल्मोड़ा द्वारा थाना दन्या में थाना क्षेत्र के सीलएजी सदस्यों व संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ मिटिंग आयोजित की गयी*। मीटिंग में बेहतर पुलिस व्यवस्था हेतु समस्याओं व सुझावों पर चर्चा की गयी तथा कार्यवाही हेतु आश्वसत किया गया। उपस्थित जनों से शान्ति/ कानून व यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु स्थानीय पुलिस को सहयोग करने की अपील की गयी। सभी को उत्तराखण्ड पुलिस एप के बारे में बताकर उपलब्ध सभी सुविधाओं की जानकारी दी गयी। गौरा शक्ति/साईबर अपराध/मानव तस्करी और किरायेदार सत्यापन आदि के सम्बन्ध में जागरुक किया गया। निरीक्षण में थानाध्यक्ष दन्या सुशील कुमार सहित थाने के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.