88 total views
देहरादून 28 जून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (LBSNA) में पहुचें वहां उन्होने आजादी के 75 वर्ष आयोजित होने पर आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर डिजिटल प्रदर्शनी एवं आजादी का अमृत महोत्सव सेमिनार का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की, एवं परिसर में 22 राज्यों द्वारा लगाए गए हस्तकला स्टालों का अवलोकन किया। कृषि मंत्री गणेश जोशी भी इस दौरान उनके साथ रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (LBSNA) में देश के प्रधानमन्त्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी के द्वारा ब्ृक्त किये गये आत्म निप्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करना सरकार की प्राथमिकता है । मिशन कर्मयोगी व स्स्कृति मन्त्रालय भारत सरकार के सहयोग के तहत डिजिटल प्रदर्शनी की सराहना की ।उन्होंने कहा कि आगामी पच्चीस वर्षों मे देश की तरक्की मे अधिकारियों की प्रमुख भूमिका होंगी ।भारतीय लोक सेवकों को को ज्यादा सृजनशील, ब्यावहारिक ,विचारशील क्रियाशील बनाना मिशन कर्मयोगी का लक्ष्य है ।
इस अवसर पर सी एम ने कहा कि देश आजादी का 75 वां वर्ष मना रहा है वे देश के स्वतन्त्रता सेनानियों को नमन करते है ।