96 total views

मुख्यमन्त्री पुष्कर धामी ने मुख्य सभा मे अपने सम्बोधन मे कहा कि आजीविका महोत्सव उद्यमियों को प्रोत्साहन दे रहा है । उन्होने कहा की प्रधानमंन्त्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ब्रिटेन को पीछे धकेल कर भारत पांचवे नम्बर की अर्थब्यवस्था बन गया है । उन्होंनें कहा कि मोदी के नेतृत्व में अयोध्या मे राम मन्दिर मोदी के कार्यकाल मे ही प्रशस्त हुवा , काशी कैरिडोर भी दिब्य हो गया है

आज अल्मोड़ा मेड़िकल कालेज मे 276 करोड़ रुपया स्वीकृत हो चुका है। केन्द्र सरकार के सहयोग से मेड़िकल कालेज आगे बढ रहा है कई योजनाये सीघ्र ही पूर्ण होने की सम्भावना है ।आज अल्मोड़ा जनपद की 298 करोड़ योजनाओं का शिलान्यास किया है। अल्मोडा को सास्कृतिक क्षेत्र मे आगे बढाया जायेगा, पलायन रोकने के लिये लोगों को अपने अपने क्षेत्रो मे ही रोजगार देने लायक बनना चाहिये । बोकल फौर लोकल को आजीविका प्रदर्शी आगे बढ रही है । सरकार प्राकृतिक संरक्षण के लिये भी प्रतिबद्ध है । एक करोड पच्चीस लाख की जनसंख्या वाला उत्तराखण्ड़ बिकसित राज्य बनेगा , चम्पावत में आज छ जनपदो विज्ञान प्रदर्शनी का कार्यक्रम किया , अल्मोड़ा के पटाल बाजार को पुराने स्वरूप मे लौटाया जायेगा महिला चिकित्सालय का जीर्णोद्वार सहित सी एम ने कई घोषणाये की

Leave a Reply

Your email address will not be published.