26 total views

अल्मोड़ा 1 अक्टूबर 2023 को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा की समस्त इकाइयों द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर डी एस धामी, डॉक्टर रवींद्रनाथ पाठक तथा डॉक्टर प्रेमा खाती के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत विशेष स्वच्छता कार्यक्रम का आरम्भ प्रातः 10:00 से किया गया जिसमें विशेष रूप से 1 घंटे का विशेष स्वच्छता / श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर जगत सिंह बिष्ट द्वारा समस्त स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए स्वच्छता की उपयोगिता तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों की पूर्ति तथा समाज निर्माण हेतु स्वच्छता की आवश्यकता पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर डी एस धामी द्वारा कार्यक्रम स्थल के चयन तथा कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ रविंद्र नाथ पाठक द्वारा स्वच्छता तथा श्रमदान की उपयोगिता एवं छात्रों के सर्वांगीण विकास में इनके महत्व को रेखांकित किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में समस्त स्वयंसेवियों तथा आगंतुकों द्वारा परिसर के मुख्य प्रांगण से सिमकनी मैदान तक एक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें समस्त जन समुदाय को सिंगल यूज़ प्लास्टिक की रोकथाम हेतु जागरूक किया गया तथा सिमकनी मैदान के समस्त जल स्रोतों की सफाई हेतु प्रेरित किया गया। तत्पश्चात आज के कार्यक्रम हेतु चयनित स्थल रसायन विज्ञान भवन के समीप एकत्रित कूड़े के ढेर को गड्ढे खोदकर निस्तारित किया गया। उसके उपरांत छात्रावास के समक्ष खरपतवार तथा भांग इत्यादि के पौधों का विनष्टीकरण किया गया। स्वच्छता तथा श्रमदान के उपरांत स्वयंसेवियों द्वारा एक वाद विवाद कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ जिसमें स्वच्छता, सेवा, राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों तथा जन जागरूकता के संबंध में अपने विचार व्यक्त किये गये। कार्यक्रम के इसी क्रम में समस्त स्वयंसेवियों द्वारा अतिथियों के समक्ष स्वच्छता शपथ भी ली गई। कार्यक्रम के समापन में कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर प्रेमा खाती द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया कार्यक्रम में प्रभारी कुल सचिव डॉ भास्कर चौधरी, राष्ट्रीय सेवा योजना की समन्वयक डॉ ममता अस्वाल, कार्यक्रम सहायक श्री नंदन सिंह जड़ौत, श्री जितेंद्र कुमार श्री भूपाल भट्ट, वरिष्ठ स्वयंसेवी राहुल जोशी, मनीषा ठाकुर, नवल किशोर जोशी, योगेश कुमार, कीर्ति पटियाल, प्रेरणा जोशी, अमित तिवारी, अमन टम्टा, सुरेंद्र सिंह धामी, दिव्या राज, वर्षिता नयाल, नेहा आर्य, रोशनी बिष्ट, जगजीवन सहित सैकड़ो स्वयंसेवी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.