33 total views
कौसानी , सरला बहिन स्मृति ब्याख्यान मे अपना बक्तब्य देते हुवे महिला मंन्च की संयोजिका कमला पन्त ने कहा कि जिस उद्देश्य के लिये राज्य बनाने की लड़ाई लड़ी गई वे उद्देश्य तो पूरे नही हुवे पर राज्य मे नई चुनौतियां खड़ी हो गई है । उन्होंनें कहा कि राजनैतिक दलों पर दबाव डालने के लिये सिविल सोसायटी को एक जुट होना होगा । हमे इस एकजुटता के लिये प्रयास करने चाहिये