96 total views

एसएसपी अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में ईनामी अपराधियों की ताबड़तोड़ हो रही है गिरफ्तारी

अल्मोड़ा चौखुटिया पुलिस ने 05 हजार के ईनामी वाण्टेड हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार श्री प्रदीप कुमार राय, एससएपी अल्मोडा द्वारा जनपद के समस्त सीओ/ थाना प्रभारियों व एसओजी/एएनटीएफ टीम को जनपद के ईनामी/मफरुर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। *दिनांक- 18.12.2022 को थाना चौखुटिया में पंजीकृत एफआईआर न0-27/2022* धारा- 394/323 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रमेश चन्द्र जोशी ऊर्फ रामू कट्टा फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु थाना चौखुटिया पुलिस द्वारा काफी प्रयास कर अभियुक्त के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी परन्तु अभियुक्त रमेश चन्द्र जोशी ऊर्फ रामू कट्टा पुलिस के हाथ नही लग पा रहा था। फरार/वांछित अभियुक्त रमेश चन्द्र जोशी ऊर्फ रामू कट्टा की गिरफ्तारी हेतु *एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा 5 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था*। सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा के पर्यवेक्षण में ईनामी अभियुक्त रमेश चन्द्र जोशी ऊर्फ रामू कट्टा की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी चौकी मासी उ0नि0 राहुल राठी के नेतृत्व में गठित चौखुटिया पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी-पतारसी/सूचना संकलन कर अथक प्रयासों के बाद *दिनांक 24.01.2023* को ईनामी अभियुक्त रमेश चन्द्र जोशी ऊर्फ रामू कट्टा को गैरसैण बॉर्डर पर पनडुवाखाल से गिरफ्तार कर उसकी निशादेही पर वादी से लूटा पर्स व अन्य कागजात बरामद करते हुए पंजीकृत अभियोग में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त रमेश चन्द्र जोशी ऊर्फ रामू कट्टा *थाना चौखुटिया का हिस्ट्रीशीटर है* जिसके विरुद्ध कई अभियोग पंजीकृत हैं

गिरफ्तार अभियुक्त

रमेश चन्द्र जोशी ऊर्फ रामू कट्टा पुत्र नारायण दत्त जोशी निवासी ग्राम चांदीखेत, थाना चौखुटिया, जिला अल्मोड़ा

अभियुक्त रमेश चन्द्र जोशी का आपराधिक इतिहास

1-Fir No -01/2004 धारा 452/323/506/427 IPC पटटी भगोती
2-Fir No -216/2004 धारा 399/402 IPC थाना करोलबाग दिल्ली
3-Fir No -122/2006 धारा 20/22 NDPS Act थाना द्वाराहाट
4-Fir No – 11/2011धारा 20/22 NDPS Act थाना द्वाराहाट
5-Fir No -262/2004 धारा 302/201 IPC थाना काठगोदाम नैनीताल
6-Fir No -536/2006 धारा 4/25 A Act थाना काठगोदाम नैनीताल
7-Fir No -435/2007 धारा 302/307/394/411/201/34 IPC 2/3 गैंगस्टर Act थाना रामनगर, नैनीताल
8-मु०क्र०स०- 74/2012 धारा 2/3(4) गुण्डा Act

पुलिस टीम

1- प्रभारी चौकी मासी उ०नि० राहुल राठी
2-हे०कानि०प्रदीप रौतेला, थाना चौखुटिया
3-कानि0 नवीन गिरी, थाना चौखुटिया

Leave a Reply

Your email address will not be published.