102 total views

चमोली उच्च हिमालयी क्षेत्र चमोली जनपद के जोशीमठके निकट मलारी गांव के पास ग्लेशियर के चूटने से दहशत का माहौल है ग्लेशियर टूटकर कुंती नाले में समाता हुआ दिख रहा है।ये नाला भारत चीन सीमा को जोड़ने वाले बॉर्डर के सडक पर है।

सूत्रों ने बताया कि यहां किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहींहै । उच्च हिमालयी क्षेत्र में एवलॉन्च आते रहते है । किन्तु गांव के पास पहली बार यह एवलॉन्च आया है उत्तराखण्ड़ में आज मौसम सर्द बना हुआ है चमोली जनपद के उच्च हिमालयी क्षोत्रों मे वर्फवारी हो रही है, आज अन्य स्थानों मे बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, औली, दिवालीखाल मंडल क्षेत्र में बर्फवारी शुरू हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.