117 total views

अल्मोड़ा, 12 दिसम्बर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ने विकासखण्ड हवालबाग के ग्राम पंचायत कनालबूंगा की श्रीमती पार्वती बिष्ट महिला उध्यमियों के लिये एक प्रेरणा बन गई है । परियोजन निदेशक चन्द्रा फर्त्याल ने बताया कि हवालवाग के कनालबुंगा की पार्वती विष्ट मे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुडकर आर्थिक तरक्की की वह पहले सिर्फ घर तक सीमित थी, अपनी आजीविका को चलाने के लिए इनके पास ऐसा कोई कार्य नहीं था समूह से जुड़ने के बाद इन्होंने बचत करना सीखा। समूह से जुड़ने के बाद देवभूमि ग्राम संगठन का गठन किया गया इन्हें सक्रिय महिला के रूप में चुना गया।
उन्होंने बताया कि इनके समूह को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना द्वारा आ0एफ की धनराशि मिली व सी0सी0एल की धनराशि भ प्राप्त हुई। अपनी आजीविका चलने के लिए इन्होंने विभिन्न प्रकार की पहाड़ी दालो एवं उत्पाद व्यवसाय शुरू किया। उत्पादों को हिलांस ब्राण्ड के नाम से विक्रय किया। इस प्रयास से इन्हें साल में रू0 50000.00 की आय हो जाती है। वर्तमान में इनके द्वारा दालों के व्यवसाय के साथ मशरूम उत्पादन का कार्य भी शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 2019 में इनके द्वारा सी0आर0पी0 का प्रशिक्षण लिया गया। सी0आर0पी0 के रूप में आज तक कुल 70000.00 की आय अर्जित की है। उन्होंने बताया कि इनके द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान की जाती है व उनको समूह तथा ग्राम संगठन से जोड़ा जाता है तथा सामाजिक कुरीतियों को दूर करने हेतु प्रयास किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.