22 total views
अल्मोड़ा पिछले माह17अगस्त को युवती के अश्लील फोटो लेकर सोशल मीडिया में वायरल करने वाले अभियुक्त मोहित कुमार के विरुद्ध थाना चौखुटिया में धारा -506 भादवि व 66/67 ए आईटी एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत की गयी। एफआईआर आईटी एक्ट से सम्बन्धित होने पर विवेचना प्रभारी निरीक्षक थाना द्वाराहाट राजेश कुमार यादव द्वारा सम्पादित करते हुए धारा 509 भादवि, 66ई/67 आईटी एक्ट बढ़ोत्तरी की गई। अभियुक्त द्वारा एफआईआर पंजीकृत होने के उपरांत भी युवती के फोटो वायरल किये जा रहे थे। इस रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा मामले की गंभीरता को समझते हुवे इस मामले की विवेचना विवेचक प्रभारी निरीक्षक थाना द्वाराहाट राजेश कुमार यादव को सौपी गई तथा उन्हे निर्देश दिये गये कि अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार किया जाय सीओ रानीखेत व सीओ ऑपरेशन अल्मोड़ा के पर्यवेक्षण में विवेचक थानाध्यक्ष द्वाराहाट निरीक्षक राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा जांच पड़ताल के उपरान्त आरोपी मोहित कुमार को 03.09.2023 को कस्बा खतौनी, जिला मुजफ्फरनगर, उ0प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया , पुलिस अब आई टी एक्ट में सम्बन्धित के खिलाफ ठोस कार्यवाही कर रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
मोहित कुमार पुत्र हरी राम, निवासी ग्राम उमरपुर लिसौड़ा, थाना खतौनी, जिला मुजफ्फरनगर, उ0प्रदेश
पुलिस टीम
01- उप निरीक्षक बृजमोहन भट्ट, प्रभारी चौकी मासी, थाना चौखुटिया
02- कानि0 संदीप कुमार, थाना चौखुटिया