39 total views
हल्द्वानी कुसुमखेड़ा के गोविन्द गोपाल इलाके मे एक युवक पर अपनी धार्मिक पहचान छुपाकर युवती के गुमराह कर फसाने को आरोप लगे है , इस मामले को लेकर बजरंग दल कार्यकरता युवक को लेकर थाने पहुचे , उन्होने युवक पर लभ जेहाद का आरेप लगाया , युवक व ृयुवती के बीच शादी को लेकर बातचीत चल रही थी , युवक कुसुमखेड़ा मे एक माल मे काम कर रहा था । वही से दोनो के बीच जानपहचान हुई युवक पर आरोप है कि उसने ृुवती की कुछ आपत्तिजनक बीड़ियो बना ली । वह उन्हे वाईरल करने के नाम पर युवती को ब्वैक मेल कर निवाह के लिये दबाव बना रहा था । जब घटना का बजरंग दल व हिन्दुवादी संगठनों को जानकारी मिली तो उन्होंने इस मीमले को लेकर हंगामा काटा । तथा थाना मुखानी में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की । इस प्रकरण मे कोतवाल भूपेन्द्र सिह धौनी ने बताया कि दोमो रे बीच प्पेम प्रसंग चल रहा था शारिपिक संवन्ध भी बने विवाह की बात भी चलनी युवक ने स्वीकार की है मामले की जांच तल रही है , सवाल यह है कि युवक नाम बदल कर लड़कियों को र्यों फसाते है इस पर गंम्भीरता पूर्वक जांच जरूरी है ष