36 total views

अल्मोड़ा भारत का चन्द्रयान -3के विक्रम लैन्डर ने अपने निधारित समय 6.4 पर चांद पर उतरने मे कामयाबी हासिल कर ली भारत चन्द्रमा के नौर्थ पोल पर सौफ्ट लैन्डिग करने वाला पहला देश बन गया , इससे पहले तीन देश अमेरिका रूस व चायना ही चन्द्रमा पर पहुचे है ।लोगों ने घटना को अपने टेलीविजन स्क्रीन पर लाइफ देखा इसे देखने के लिये देश के करोडो लोग अपने टेलीविजन के स्क्रीन पर टकटकी लगाये रहे , इसरो के वैज्ञानिक इस घटना की पल पल की जानकारी देते रहे , पूरी दुनिया ने इस घटना को इलेक्ट्रोनिक माध्यमों से देखा , इसरों की तरफ से देश व दुनिया भर मे इस कार्यक्रमों को इलेर्ट्रोनिक माध्यमों से जनता के लिये उपलब्ध कराये ,प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी इस कार्यक्रम में दक्षिण अफ्रिका के जोहान्सवर्ग से लाइफ जुड़ गये । पांच बजकर छप्पन मिनट मे चन्द्रयान की चाद से दूरी बहुत कम रह गई गई थी , पल पल की जानकारी से लोग रोमान्चित होते रहे अल्मोड़ा मे इस सफलका पर लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाये , प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने इसरो के बैज्ञानिरों की कड़ी मेहनत की सराहना करते हुवे इसे देश की बड़ी उपलब्धि बताया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.