30 total views
अल्मोड़ा , राजकीय इण्टर कालेज अण्ड़ोली में सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्रमणी भट्ट ने 60 बच्चों को स्कूल बैंग बितरित किये , इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम मे समारोह के मुख्य अतिथि प्रताप सिंह सत्याल ने कहा कि आज भलेही गांव -गांव मे स्कूल खुल गये है पर संस्कारित शिक्षा समय की जरूरत है , बच्चों को शिक्षा के साथ -साथ नैतिक मूल्यों को सीखने की जरूरत है । उन्होंने छात्रों को राष्ट्र भक्ति के गीत सिखाये । विशिष्ठ अतिथि दयाकृष्ण काण्डपाल ने कहा कि इन दिनों नशे के ब्यापारी बच्चों को अपना सौफ्ट कारगेट बना रहे है बच्चों को नशापान के दुष्परिणामों के प्रति सचेत व सावधान रहना चाहिये , चन्द्रमणी भट हर साल जी आई सी आण्डोली के बच्चों को स्वीटर जूते कापियाँ वितरत़ करते रहते है तथा विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों से बच्चों की वार्ता कराते हैं श्री भट्ट ने अपने बचपन की यादे साझा करते हुने कहा कि आज के समय मे हर गांव में स्कूल खुल गये है , पर छात्र छात्राओं को शिक्षा के प्रति जागरूक होने की जरूरत है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज के प्रधानाचार्य श्री नरेन्द्र प्रसाद जी ने किया उन्होंने बच्चों को बितरित करने पर सब का आभार व्यक्त किया समारोह में चन्द्रमणी भट्ट ,प्रताप सिंह सत्याल कनक भट्ट , दयाकृष्ण काण्डपाल ,हेमन्ती देवी स्कूल के अध्यापक ,बबिता आर्या , सोनी पाठक , मानवेन्द्र बिष्ट ,बबिता आदि उपस्तिथ ऱहे।