26 total views


अल्मोड़ा-अल्मोड़ा कांग्रेस के जिला प्रवक्ता निर्मल रावत ने चमोली जिले में विद्युत करेंट लगने से हुई आधिकारिक 16 लोगों की मौत पर गहरा दुख जताते हुए इसे विभागीय लापरवाही की पराकाष्ठा बताते हुए जिम्मेदारी अधिकारियों के प्रति कठोर कार्यवाही करने की मांग की।कांग्रेस जिला प्रवक्ता निर्मल रावत ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में इस तरह की दर्दनाक घटना से हर प्रदेशवासी आहत और दुखी है।धामी सरकार को चाहिए कि वो इस घोर लापरवाही से जनित हुई हृदय विदारक दुर्घटना की स्पष्ट जांच करे और सभी दोषियों पर कठोर कार्यवाही करे।निर्मल रावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस समय चमोली दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवार के साथ मजबूती से खड़े होकर उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कर रही है और साथ ही प्रदेश की धामी सरकार को इस घटना के दोषियों और लापरवाह अधिकारियों, कर्मचारियों के प्रति कठोर कार्यवाही करने के लिए बाध्य करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.