92 total views

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10 वी व 12वीं की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस बार सीबीएसई मे लगभग 38 लाख छात्रों ने अपने परीक्षा परिणामो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आज उमके इन्ताजार की घड़िया लमाप्क हो हई ,केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मे इस बार पास प्रतिशत 87.33 रहा है। सीबीएसई कक्षा 12वीं परीक्षा परिणाम में इस साल त्रिवेंद्रम रीजन ने बाजी मारी है। जबकि नोएडा तो आखिरी स्थान पर पहुंच गया है। देहरादून मंण्डल 15 ने स्थान पर रहा पर इस बार जिन विद्यालयो का प्रदर्शन सबसे अच्छा रही उनकी सूचि इस प्रकार है ।
जवाहर नवोदय विद्यालय 99.14 प्रतिशत
केंद्रीय विद्यालय 98 प्रतिशत
स्वायत्त स्कूल 95.27 प्रतिशत
सीटीएसए 93.86 प्रतिशत
सरकारी सहायता प्राप्त 81.57 प्रतिशत
सरकारी स्कूल 80.38 प्रतिशत

सीबीएसई कक्षा 10वीं की परिक्षा मे पास विद्यार्थियो का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.12% है। पिछले साल की तुलना में पास प्रतिशत में 1.28% की कमी आई है। लड़कियों का पास प्रतिशत 94.25% है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 92.27% है। इंटरमीडिएट की ही तरह 10वीं में भी त्रिवेंद्रम क्षेत्र का पास प्रतिशत सबसे अधिक 99.91% है

Leave a Reply

Your email address will not be published.