71 total views
पिथौरागढ यहां झूलाघाट जौलजीवी मोटर मार्ग में अमतडी के पास कार एक कार दुघर्टनाग्रस्त हो गयी इस कार में सवार दो लोगो की घटना स्थल पर ही मारे जाने की खबर है सूचना के अनुसार यू के 05TA3501 हादसे का शिकार हो गई ।हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दे दी पुविस मौके पर पहुच गई है । अभी तक यह पता नही चल पाया है कि यह दुर्घटना कैसे हुई , पुलिस कारणों की जांच कर रही है पुलिस ने दोनो शवों का पन्चनामा भरकर पोस्टमास्ट्रम के लिये शवों को भेज दिया है । मृतकों की शिनाख्त की जा रही है मौके पर मृतकों के परिजन नही पहुंचे है । अंदेशा है कि मृतक जौलजीवी मेले से लौट रहेथे ।