109 total views

रुद्रपुर यहां पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब एक बार में बड़ी भारी संख्या में कैस व चांदी ले जा रहे लोगों से पुलिस ने नकदू व चांदी बरामद की पुलिस ने चेकिंग के दौरान 63 लाख 70 हजार रुपए नगद बरामद किये साथ ही 11 किलो 580 ग्राम चांदी बरामद की। पुलिस ने कार को एम बी एक्ट में सीज कर दिया है।

आज जब उधम सिंह नगर जिले के पुलभट्टा थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ दोपहर करीब 1:00 बजे सितारगंज रोड की ओर जा रहे थे तो एक कार uk06W -6257 को रोककर चेकिंग की ।कार की पिछली सीट पर एक बड़ा लौकर बना हुआ था जो एक बड़ी चाबी से खुलता था। पुलिस ने लाकर चैक किया तो अंदर से 500 के नोटों की 110 गाड्डियां 55 लाख रुपए वह दो हजार नोटों की 3 गाड्डिया कुल ₹600000 तथा ₹200 के नोटों की 5 गड्डियां ₹200000 ₹70000 खुले मिले जिसमें 100 200 500 1000 के नोट हैं ।इस प्रकार 63,70000 नगद बरामद हुआ इसके अलावा एक थैली के अंदर चांदी के 10 बिस्कुट चांदी की पुरानी ज्वेलरी बरामद हुई चांदी के 10 पीस बिस्कुट का वजन 9 किलोग्राम वह पुरानी ज्वेलरी का वजन 2 किलो 580 ग्राम कुल मिलाकर 11 किलो 580 ग्राम चाँदी बरामद हुई पुलिस ने अनुपम वर्मा अमित वर्मा पुत्र मुकेश वर्मा निवासी कोतवाली के पीछे खटीमा उधम सिंह नगर से पूछताछ की उपरोक्त दोनों लोगों से मौके पर बरामद पैसे एवं चांदी के संदर्भ में कोई प्रपत्र प्राप्त नही हुवे पर चालक विनोद राणा पुत्र फकीर चंद निवासी कुमरा थाना खटीमा जिला उधम सिंह नगर वाहन के कागजात भी नहीं दिखा पाया जिस कारण वाहन को सीज किया गया । घटना की जानकारी आयकर विभाग को दे दी गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published.