90 total views
अल्मोडा. तहसील भनोली के अन्तर्गत आरतोला के पास एक वाहन दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये जिन्हें तहसीलदार भनोली बर्खा ने अपने निजि वाहन से 112 के माध्यम से बुलाई गई एम्बूलैन्स मे छोड़ा वे चिकित्सालय पहुचाये गये पता चला है कि दोनों घायल चिकित्सक है तथा सितारगंज के चिकित्सालय मे कार्यरत है घायल चिकित्सको के नाम डा. गरिमा व डा. दीपक बताये जा रहे है । दुर्घटना के समय चिकित्सक एक निजि कार मे सवार थे , जिसका वाहन न. NH47AY5027 है ।


