34 total views
पिथौरागढ चट्टान से गिरे बोल्डर की चपेट में आने से कार में सवार वाहन चालक और दूसरा परिचालक की मौत हो गई ,इस घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया।
सूत्रों ने बताया कि 23 नवम्बर की शाम करीब 4:00 बजेएक कैंटर वाहन धारचूला कालिका से पिथौरागढ़ की ओर आ रहा था जिसमें कालिका पुल के पास बोल्डर कैंटर के कैबिनेट को तोड़ते हुए चालक और परिचालक के ऊपर जा गिरा। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।इस हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनों शवों को निकाला। दोनों की जेब से मिले पहचान पत्र के आधार पर मृतकों की पहचान चालक अमित खर्कवाल (30)पुत्र धर्मानंद खर्कवाल निवासी खर्क चंपावत, कंडक्टर दीपक चंद्र पाठक (21) पुत्र प्रकाश चंद्र पाठक निवासी दशौली पिथौरागढ़ वर्ष के रूप में हुई। कोतवाल कुंवर सिंह रावत ने बताया कि मृतकों के परिजनों को जानकारी दे दी है। उनके आके ही आगे की कार्यवाही की जायेगी ।