10 total views
अल्मोड़ा पुलिस ने अल्मोड़ा व भिकियासैंण बाजार में चलाया अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान
सड़कों से अस्थाई अतिक्रमण हटाकर, अतिक्रमण करने वाले 13 लोगों का किया चालान
आज दिनांक 15.05.2023 को कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा नगर पालिका की टीम के साथ संयुक्त अभियान चलाकर नगर के माँल रोड, टैक्सी स्टेण्ड क्षेत्र, लाला बाजार, कारखाना बाजार व थाना बाजार आदि स्थानों पर स्थानीय लोगों व दुकानदारों द्वारा किये गये अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया गया, इस दौरान अतिक्रमण करने वाले 08 लोगों का पुलिस एक्ट में चालान किया गया। प्रचलित अभियान में *थाना भतरौजखान पुलिस* द्वारा नायब तहसीलदार भिकियासैंण एवं नगर पंचायत भिकियासैंण के साथ संयुक्त रुप से अभियान चलाकर *भिकियासैंण बाजार* में अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया तथा *05 व्यक्तियों पर पुलिस एक्ट* के तहत चालानी कार्यवाही की गयी।