83 total views
अल्मोड़ा 23 जनवरी, 2023 प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत ने बताया कि मा0 मंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य, सहकारिता, उच्च शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा डा0 धन सिंह रावत इस जनपद के भ्रमण पर आ रहे है। उन्होंने बताया कि मा0 मंत्री दिनाॅंक 25 जनवरी, 2023 को प्रातः 09 बजे काठगोदाम से प्रस्थान कर 12ः30 बजे बाड़ेछीना पहुॅचकर राजकीय इण्टर कालेज बाड़ेछीना में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम एवं बहुउद्देशीय शिविर में प्रतिभाग करंेगे। सांय 03ः00 बजे बाड़ेछीना से प्रस्थान कर 04ः00 बजे तड़कोट पहुॅचकर मोहन सिंह मेहरा, मा0 विधायक की भाभी के निधन पर शोकाकुल परिजनों भेंट करेंगे। 05ः30 बजे तड़कोट से प्रस्थान कर 07ः00 बजे आरतोला पहुॅचकर कर रात्रि विश्राम आरतोला में करेंगे।
उन्होंने बताया कि मा0 जनपद प्रभारी मंत्री दिनाॅंक 26 जनवरी, 2023 को प्रातः 08ः15 बजे जागेश्वर धाम के दर्शन करेंगे। 09ः00 बजे जागेश्वर से प्रस्थान कर 11ः00 बजे पुलिस लाईन अल्मोड़ा पहुॅचकर गणतन्त्र दिवस समारोह में प्रतिभाग करेंगे। 02ः30 बजे अल्मोड़ा से काठगोदाम के लिए प्रस्थान करेंगे।