27 total views
नैनीताल नैनीताल बिगत रविवार की देर रात्री को हरियाणा के पर्यटकों की स्कूल बस 200 मीटर गहरी खाई में गिरने के बाद पेड़ से अटक गई। पर्यटकों की बस चला रहे चालक की इस घटना के दौरान मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बस मे 32यात्री सवार थे जिसमे से 18 वोग घायल है चालक की मौत हो चुकी है । इस हादसे का कारण सहचालक द्वारा बताया गया है। सहचालक के अनुसार नलिनी के पास स्टेयरिंग लॉक होने से बस खाई में गिरी और प्रत्यक्षदर्शी तथा पुलिसकर्मियों के अनुसार चालक समेत तीन लोग सड़क से 300 मीटर गहरी खाई में गिरे थे जिसमें दो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया हालांकि चालक को नहीं बचाया जा सका। जिस जगह पर बस अटकी हुई थी वहां पर भी पर्यटक बस से बाहर गिरे हुए थे और बस के सभी शीशे टूटे हुए थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार घटना बस का स्टेयरिंग लॉक होने से घटी। जानकारी मिली है कि मामले की जांच कराई जाएगी। घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है वस मे सवार तीन महिलाओं की स्थिति नाजुक बनी हुई है जबकि अन्य की हालत में सुधार है।