120 total views

मीड़िया खबरों के अनुसार एक बार फिर से अरूणांचल प्रदेश के पास एलओसी पर भारत व चीन सैनिकों के बीच झड़प की सुर्खिया छाई हुई है हालांकि केन्द्र सरकार व रक्षा मन्त्रालय ने अभी इस संन्दर्भ में अधिकारिक बयान जारी नही किया है । घटना एलओसी में तवांग के पास यांगत्से इलाके की बताई जा रही है यहां एल ए सी पर भारत व चीनी सैनिक आपस में भिड़ गये। झड़प में दोनो और से सैनिक घायल हुए है। मीड़िया खबरों के अनुसार झड़प के बीच दोनों सेनाओं के कमांडर स्तर पर फ्लैग मीटिंग हुई। इसके बाद दोनों ओर से सेना पीछे हट गयी है।

मीड़िया खबरों के अनुसार तवांग क्षेत्र में भारतीय सैनिकों से चीन के करीब 300 से अधिक सैनिक भिड़ गये। यहां चीनी सैनिकों ने आगे बढ़ने की कोसिश की। जवाबी कार्यवाही में भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को पीछे धकेलने का प्रयास किया। इस बीच भारतीय सेना ने चीनी सैनिकों को पीछे धकेलने के प्रयास में दोनों ओर से सैनिक आपस में भिड़ गये। भारतीय सेना के के जवानों को गुवाहाटी लाया गया है न्यूज ऐजेन्सों के अनुसार चीन के ज्यादा सैनिक घायल हुवे है

इस घटना में भारत और चीन के सैनिकों को चोटे आई है । बड़ी संख्या मे चीनी सैनिक घायल बताये जा रहे है । इस झड़प में भारत के लगभग 9 सैनिकों के घायल होने की सूचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published.