
6 total views
अल्मोडा विगत दिनों नगर व्यापार मंडल द्वारा नंदा देवी मेले को देखते हुए एडम्स मे दुकानों को लेकर आपत्ति दर्ज की थी , ब्यापार मण्ड़ल अध्यक्ष सुशील साह का कहना है कि इससे नगर का व्यापार प्रभावित होता है ।और नगर के व्यापारी साल भर मेले का इंतजार करते है, परंतु बाहरी व्यापारियों को बुलाकर कर कमेटी उनकी उम्मीदों पर पानी फेर देती है ,जिसको देखते हुए व्यापार मंडल ने अपनी बात कमेटी के समक्ष रखी ब्यापार मण्डल ने आरोप लगाया है कि नंदा देवी कमेटी द्वारा बिना बैठक करे ही एकतरफा व्यापार मंडल की आपत्ति को दरकिनार करते हुए एडम्स मे दुकानें लगाने की बात कही जा रही है । ब्यापार मण्डल ने दुकानों के आवंटन पर आपत्ति जताते हुवे कहा है कि नगर व्यापार मंडल सभी व्यापारियों के साथ बाहरी लोगो को दुकाने देने का इसका पुरजोर विरोध करेगा। नंदा देवी मंदिर समिति इसके लिए जिम्मेदार रहेगी , ब्यापार संघ ने कहा है कि मंदिर परिसर, व परिसर से लगता हुआ मैदान, ऐडम्स का मैदान, शिवालिक के सामने वाला मैदान सभी का ठेका मेला कमेटी द्वारा कर दिया जाता है, जिसमें अल्मोड़ा के व्यापारियों को अनदेखा की जाती है , यह अनदेखी नहीं सही जायेगी,। ब्यापार संघ अध्यक्ष सुशील साह ने कहा कि किसी भी प्रकार की मनमानी व इतनी जगह पर दुकानें लगाना उचित नही है इस पर हमारा विरोध है उन्होंने कहा कि नन्दा देवी मेला परिसर पर दुकाने लगाने का बिरोध नही है पर एडम्स मैदान मेले स्थल के दायरे मे नही है वहा मेला कमेटी ब़डा बाजार कैसे लगा सकती है ।