16 total views

अल्मोड़ा जनपद मंडल अध्यक्ष व महामंत्री सम्मेलन अल्मोड़ा मे एक होटल में सम्पन्न हुआ।
जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री महेन्द्र भट्ट जीने ने कहा कि समस्त कार्यक्रमों को हमारे कार्यकर्ता यथा समय पर पूरा करें पार्टी की मजबूती पर काम करे उन्होंने बागेश्वर जीत के लिए सबको बधाई दी , जहाँ पर विधायक नही पहुंच पाये हो उनका कार्यक्रम लगाये हम सब आगामी लोकसभा के लिये जुटने की आवश्यकता है पहले से अधिक मार्जन से हमने पांच के पांच सीट जीताकर मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाना है। मुख्यवक्ता प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार जी ने सभी मंडल अध्यक्षों /महामंत्रीयो को सम्बोधित करते हुवे कहा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत प्रत्येक बूथ स्तर तक ऐसे किये जिससे उन व्यक्तियो को जिन्होंने देश के लिये अपने प्राणों की आहुति दी, जो गुमनाम थे उनका शीला पट लगाकर उनके नाम को जीवित करने का काम हमारी सरकार ने किया है इस कार्य के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी का भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड उनका आभार व्यक्त करती है उन्होंने कहा कि जन समस्याओं को लेकर मंडल के अध्यक्षों व महामंत्री तथा जिले के पदाधिकारीयो जिला अध्यक्ष एवं महामंत्री को क्षेत्र की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए उचित मंच में अपनी समस्या रखने के लिए कहा महामंत्री राजेद्र बिष्ट ने कार्यक्रम का संचालन किया, अल्मोड़ा/पिथौरागढ़ लोकसभा सांसद माननीय अजय टम्टा जी ने कहा हमारी सरकार ने टनकपुर से लीपुलेख तक आल वेदर रोड देकर माननीय गटकरी जी का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा पिथौरागढ लोकसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिये धन की किसी प्रकार से आभाव नही आने दिया जायेगा , सोमेश्वर विधानसभा से विधायक व कैबिनेट मंत्री श्रीमति रेखा आर्या जी ने कहा कि प्रतिभाशाली खिलाड़ी़यो को सरकार ने विधेयक लाकर उन्हें सीधे नौकरी में रखना का प्रस्ताव पास कर खिलाड़ी का सम्मान किया है,कार्यक्रम में विधायक कपकोट सुरेश गढिया,विधायक बागेश्वर पार्वती दास,प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा जी, प्रदेेश मंत्री विकास शर्मा जी,गणेश भंडारी, विरेंद्र बल्दिया मीना गंगोला प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभारी पिथौरागढ़ बलवंत सिंह भौर्याल सह प्रभारी गोविन्द पिलख्वाल प्रदेश नेता अनिल साही जी, कपकोट विधायक सुरेश गड़िया जी व बागेश्वर की विधायक श्रीमती पार्वती दास जी प्रदेश मंत्री हेमा जोशी और अल्मोड़ा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा जी ने सबका स्वागत किया ।सभी जिलों के प्रभारी सह प्रभारी जिला अध्यक्ष रानीखेत लीला बिष्ट, बागेश्वर इन्दर फर्सवाण,जिलाध्यक्ष पिथौराढ गणेश जोशी,जिलाध्यक्ष चम्पावत रमेश गढिया अल्मोड़ा जिला महामंत्री धर्मेन्द्र बिष्ट, ललित दोसाद,राजेन्द्र बिष्ट, जगत तिवारी, अल्मोड़ा,रानीखेत पिथौरागढ़शृ तिवारी पीयुष कुमार, नरेन्द्र सिह,मनीष जोशी,शैलेन्र्द साह,नमन गुरुरानी,ललित मेहता धरमवीर आर्या आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.