45 total views
बी जे पी के जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा की अध्यक्षता में ली एम रे अल्मोड़ा कार्यक्रम को लेकर एर बैठक आयोजित की गई बैठक में जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने कहा कि सीएम हवालबाग में आजीविका महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। उसके बाद सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं व विभिन्न संगठनों से वार्ता करेंगे। साथ ही अन्य कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे। रमेश बहुगुणा ने कार्यकर्काओसे कहा है कि ने अधिक से अअधिक से अधिक संख्या में सीएम के कार्यक्रम में हिस्सा लें। बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, ललित लटवाल, गोविंद सिंह पिलख्वाल, अरविंद बिष्ट, कैलाश गुरुरानी, दर्शन रावत, महिपाल बिष्ट, किरन पंत, राधिका जोशी, रामा जोशी, निर्मला जोशी, मीना भैसोड़ा, नरेंद्र आगरी, बीना नयाल, लीला बोरा, प्रेमा मेर, पूनम पालीवाल, लता पांडे, गंगा पांडे, रेखा आर्या, चम्पा पांडे, मनोज जोशी, संजय साह आदि उपस्थित थे ।