43 total views
भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी उन्नीस जनपदों मे आज जिला प्रभारियों कीलघोषणा कर दी है ,संघ की दृष्ठि से पार्टी ने उत्तराखण्ड को उन्नीस जनपदों मे विभाजित किया है । अल्मोडा जनपद से प्रभारी प्रदीप विष्ट को बनाया गया है लाथ ही कुछ जनपदों मे जिला सह प्रभारी भी बनाये गये है । अल्मोड़ा से किसी को भी सह प्रभारी नही बनाया गया है ।
