28 total views
अल्मोड़ा , कांग्रेस नेता बिट्टू कर्नाटक ने आज एक प्रेस वार्ता मे कहा कि , आगामी रामलीलाओ,में उनके द्वारा 57 हजार सुन्दर काण्ड पुस्तिकाओं का वितरण किया जा रहा है,। विट्टू कर्नाटक ने कहा कि ,नगर के रामलीलाओं मे भी सुन्दर काण्ड वितरित किये जायेंगे ,उन्होंने कहा कि आज युवा पीढी नशे की गिरफ्त मे है , इस युवा पीढी को सत्मार्ग की तरफ प्रेरित करने के लिये यह एक अभियान है , उन्होंने कहा कि यह सुन्दर काण्ड का वितरण अल्मोड़ा विधानसभा के प्रत्येक परिवारो तक किया जायेगा ।यह कार्यक्रम एक गैर राजनैतिक कार्यक्रम है अभी 51 हजार पुस्तिकाये प्रकाशित की गई है, इन्हें वितरित करने का कार्यक्रम अनवरत रूप से चलता रहेगा । उन्होंने कहा कि अपनी आय का 4% वह समाज सेवा के कार्य में लगाते है ।
कर्नाटक के नेता स्तालिन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुवे बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि हमें यह स्मरण रखना चाहिये कि राजीव गाधी सरकार मे ही राम मन्दिर का ताला खुला था ,काग्रेस धर्म की राजनीति नही करती । ,किन्तु किसी भी धर्म के खिलाफ बयान देना उचित नही है । प्रेस वार्ता में देवेन्द्र प्रसाद कर्नाटक , राकेश चन्द्र, हेम जोशी , आदि मौजूद रहे