37 total views

अल्मोड़ा भारत ज्ञान विज्ञान समिति के तत्वाधान मे राजकीय इण्टर कालेज के सभागार मे आज विज्ञान पर परिचर्चा हुई ।
इस अवसर पर प्रमुख वक्ता विजया ढौढियाल ने कहा कि देश में वैज्ञानिक सोच मे अभाव देखा जा रहा है ,राष्ट्रीय शिक्षा नीति में मानव विकास इन्डक्स में कैसे सुधार होगा ,इस पर क्या कार्यक्रम होंगे इस पर क्या बिचार होंगे। ,धार्मिक यात्रा के नाम पर पूरे हिमालय के ईकों सिस्टम पर विपरीत प्रभाव पड़ रहे है। उत्तराखण्ड मे केदार घाटी के बुग्यालों में रहने वाले, जीव जन्तु ,व उगने वाली जड़ी बूटियों पर बिपरीत प्रभाव पड़ रहे है ,। ये सब गतिविधियां आपदाओं को बढाने वाली हैं , गौमुख पर यदि प्रतिवन्ध ना लगा होता तो आज गौमुख की हालत भी खराब हो गई होती ।, हमे यदि सामाजिक तन्त्र को ठीक करना है तो हमे सामाजिक ब्यवस्थाओं में जुड़ना होगा ,। पर्वतारोही भी ग्लेशियरों में कूड़ा करकट बिखेर देते है । ग्लोवल वार्मिक के असर के फलस्वरूप बांज के जंगल चौपट हो गये है इनमे फंगस इन्फैक्सन हो रहा है , उन्होंने कहा कि भारत ज्ञान विज्ञान समिति को जमीनी स्तर पर कार्यक्रम तय करने चाहिये । पेड लगाने के बाद उन्हे देखने की भी आवश्यकता है । इस अवसर पर भारत ज्ञान विज्ञान समिति से जुडे हुवे डा नीरज पन्त , आनन्द सिह बग्डवाल ,चन्द्रमणी भट्ट., डा जे सी दुर्गापाल , देवेन्द्र फरतियाल , पुष्पा कैड़ा एम एल टम्टा , प्रमोद तिवारी , शंकर दत्त भट्ट , द्वाराहाट से सी पी जोशी , कृपाल सिह , शीला पाठक ,, इस अवसर पर भारत ज्ञान विज्ञान कमेटी की नई कार्यकारिणी का चुनाव हुवा , जिसमे प्रो विजया ढौढियाल अध्यक्ष व सचिव पद पर कृपाल सिंह चुने गये संयोजन उदय किरौला व संचालन गरिमा किरौला ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.