103 total views

पलायन उजडती खेती बढ रहें जंगल पहाड़ों में कामकाजी महिलाओं के लिये जी का जंजाल बनते जा रहे है । खबर है कि रुद्रप्रयाग जिले की बछन्स्यू क्षेत्र के कोल्ली गांव में जंगल में घास लेने गई एक महिला पर भालू ने अचानक हमला कर दिया, जिसमें महिला बुरी तरह घायल हो गई। घायल महिला का उपचार बेस चिकित्सालय श्रीकोट मे चल रहा है।पहाड़ी क्षेत्रों में गुलदार ,भालू व सूवरों के हमले बढते जा रहे है अब ताजा मामला भालू के हमले का है ये हमले लगातार बढ़ते जा रहे है। रुद्रप्रयाग जिले कोल्ली गांव निवासी विनीता पत्नी प्रवीन रावत देवी आज सुबह जंगल मे घास लेने गई थी दोपहर के समय जब वह घास निकाल रही थी, तभी भालू ने उस पर हमला बोल दिया। किसी तरह अपने को भालू को खुद से अलग किया तब तक शोर सुनकर वहां अन्य पहुंच गए। इसके बाद बुरी तरह घायल विनीता को घर लाया गया। जिसके बाद उपचार के लिए बेस चिकित्सालय श्रीकोट ले जाया गय तेंदुआ के आतंक से लोग उबरे भी नहीं है कि अब भालू के हमले से लोग डर गए हैं। ग्रामीण जंगलों में जाने से डर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें अब जंगल में जाने से डर लग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.