80 total views
अल्मोड़ा सेवानिबृत शिक्षक नवीन साह के निधन पर डे केयर संस्था व पेन्सनर्श एसोसियेशन ने गहरा दुख ब्यक्त किया है । उनका मंगलवार को 64वर्ष की अवस्था में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया , इस सम्बन्ध में डे केयर संस्था के अध्यक्ष हेम जोशी ने बताया कि बाजार में अचानक उनकी तबियत बिगड़ी , लोग उन्हें बाजार से उठाकर निजि अस्पताल ले गये जहाँ चिकित्सकों ने उन्हे मृत्य घोषित कर दिया । डे केयर संस्था के अध्यक्ष हेम जोशी ने बताया कि वे मिलनसार प्रवृत्ति की व्यक्ति थे, और सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भागीदारी करते थे ,उनके निधन से डे केयर तथा पेंशनर्स एसोसिएशन को भारी क्षति हुई है वे अपने पीछे अविवाहित पुत्र व पुत्री व पत्नी को छोड गये । शोक ब्यक्त करने वालों में ,चन्द्र मणी भट्ट , एम सी काण्ड़पाल , आनन्द सिहं बगडवाल किशोर चन्द्र जोशी प्रमोद जोशी गिरीश चन्द्र जोशी डा अरूण पंत आनन्दबल्लभ लोहनी गजेन्द्र सिहं नेगी, शेर सिह बुडाल बसन्त बल्लभ तिवारी विनय किरोला पूरन लाल साह डा जे सी दुर्गा पाल भगीरथ पाण्डेय प्रताप सिंह सत्याल सुश्री पुष्पा कैड़ा कई पेंशनर्स उपस्थित थे