113 total views

नैनीताल हल्द्वानी बनभूल पुरा , में उत्तराखण्ड़ हाईकोर्ट के आदेश पर रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिये ज्यों -ज्यों प्रशासन अपनी तैयारियां तेज कर रहा है त्यों -त्यों जनता का विरोध भी तेज होता जा रहा है , आज हजारों महिलाओं ने अपने आशियाने को बचाने के लिये , कैन्डिल मार्च निकाला , तथा उनके आशियानों को इस ठंण्ड़मे ना उजाडने की मांग की । जैसा कि विदित है गफूर बस्ती रेलवे की जमीन मे बसी हुई है , रेलवे को अपने प्रोजक्ट के लिये इस जमीन की जरूरत है , जिस जमीन पर पिछले साठ – सत्तर सालों से लोगो ने कब्जा जमाकर बड़ी -बड़ी इमारतें खड़ी कर दी है ।रेलवे इस निर्माण को हटाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट गया। कोर्ट ने सरकार को इस अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया है । जिसके अनुपालन मे प्रशासन तैयारियां कर रहा है । इसी को लेकर अब लोग बिरोध प्रदर्शन कर रहे है आज लाखों लोग इस कार्यवाही के खिलाफ सड़को पर उतरे उन्होंने कैन्डिल मार्च निकाला रेलवे की इस जमीन पर 4500 परिवारों ने अपने घर बना लिये है । जिसमे अब हजारों लोग रह रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.