20 total views
अल्मोड़ा 01 मार्च, 2023 मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह ने बताया कि मुख्य सचिव, वित्त उत्तराखण्ड शासन के निर्देशानुसार राज्य के बजट निर्माण की प्रक्रिया में जनता की भागीदारी को सुनिश्चित किये जाने हेतु विभिन्न माध्यमों से सुझाव आमंत्रित किये गये है। उन्होंने बताया कि जन सहभागिता को सशक्त बनाये जाने हेतु जनपद स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बजट पूर्व-संवाद का आयोजन कराते हुए प्राप्त सुझावो को शासन को प्रेषित किया जाना है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम को प्रभावी बनाये जाने हेतु अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित सुझाव तैयार कर दिनॉंक 02 मार्च, 2023 को विकास भवन सभागर में अपरान्ह् 02ः00 बजे प्रतिभाग करना सुनिश्चित करे।