107 total views

बिगत दिनों राजधानी देहरादून में संयुक्त बेरोजगार संघ के प्रदर्शन के दौरान हुए पथराव के मामले में कोर्ट ने छह गिरफ्तार वेरोजगार युवाओं की जमानत मंजूर कर दी है।कोर्ट ने 12 फरवरी को होने वाले पेपर के मद्देनजर 6 युवाओं की जमानत दे दी ,देहरादून बार एसोसिएशन के सचिव अनिल शर्मा का कहना है कि 6 युवाओं की जमानत हो चुकी है. बाकी 7 युवाओं के मामले में 13 फरवरी को सुनवाई होनी है। फिलहाल बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार को जमानत नहीं मिली है। बेरोजगार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार सुबह सीएम पुष्कर सिंह धामी से वार्ता की, लेकिन इसके बाद भी देहरादून के शहीद स्थल पर उनका प्रदर्शन जारी रहा। वेपोजगार संगठन के लोग सरकार से ुेपर घोटाले में पाजनेताओं व उच्चाधिकारियों री संलिप्तता की जांच सी बी आई से कराने की मांग को लेकर घरना दे रहे है । इस बीच नकल बिरोधी कानून भी सख्त रूप मे अस्तित्व में आ चुका है राज्यपाल ने कानून को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। सी एम से हुई नार्ता के बाद भी बेरोजगार पीछे हटने को तैयार नही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.