54 total views
बागेश्वर के सैम मन्दिर वार्ड मे अज्ञात चोरों ने दुकानों में हाथ साफ कर दिया । यहा सैममन्दिर वार्ड में एक परचून री दिकान पर लोगों मे हाथ साफ कर पैतीस हजार रुपये उड़ा लिये । दुकानदार ने 112 में फौन कर अपनी आपवीती सुनाई इसके बाद पुलिस हरकत मे आई पुलिस ने सी सी टी बी कैमरे खगाले जिसमे दो लोहों के घचना स्थल पर आने की तस्बीरे है । हरीश चन्द्र पुत्र बचीराम की दुकान मे हुई इस चोरी का पुलिस पता लगा रही है पुलिस ने कहा है कि वह सभी ऐगिलों से जांच कर रही है ।