75 total views
टिहरी नरेंद्रनगर स्थित राजमहल में राजा मनुजेंद्र शाह व राजकुमारी श्रीजा ने राज पुरोहित भगवती प्रसाद उनियाल की मौजूदगी में प्रसिद्ध श्री बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खोलने की तिथि घोषित कर दी । कपाट ब्रह्ममुहूर्त में 27 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर विधि विधान से खोले जाईगे 12 अप्रैल को गाडू(कलश तेल) निकाला जाएगा। इसी तेल से बद्रीनाथ मन्दिर रा दीपक जलाया जाता है
बसंत पंचमी के अवसर पर नरेंद्रनगर स्थित राजमहल में बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खोलने की तिथि घोषित कर दी गई है।राजा मनुजेंद्र शाह ने तीर्थयात्रियों से उत्तराखंड की चार धाम पर आने का आग्रह करते हुए कहा कि बीते वर्ष राज्य में तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार द्वारा पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई थी। इस बार भी सरकार द्वारा चारों धामों में तीर्थ यात्रियों के लिए सुगम यात्रा हेतु रूट प्लान तैयार किया जा रहा है। जिससे चारों धामों की यात्रा निर्बाध रूप से चलती रहे।