44 total views
अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना परिसर, अल्मोड़ा के शिक्षा संकाय के बी०एड० प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने आज सामुदायिक कार्यक्रम के अंतर्गत अंतिम दिन, शुक्रवार, दिनांक- 21 अप्रैल 2023 को ग्राम खत्याड़ी से प्राप्त आंकड़ों का अंतिम विश्लेषण करने के साथ ही सहायक-प्राध्यापक मा० मनोज कुमार, डॉ० ममता कांडपाल तथा सुश्री सरोज जोशी के दिशा निर्देशन में शिक्षा-संकाय में स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया। सभी विद्यार्थियों ने संकाय परिसर को स्वच्छ बनाने में अपने पूर्ण मनोयोग से कार्य किया तथा बी०एड० प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थी सुंदर सिंह बंग्याल ने फोटोग्राफी करने में अपना योगदान दिया। द्वितीय सत्र में समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षा-संकाय के सहा० प्राध्यापक, डॉ० ममता कांडपाल ने विद्यार्थियों को कूड़े के निस्तारण करने की जानकारी देते हुए बताया कि कूड़ा अलग-अलग प्रकार का होता है व उसके निस्तारण की प्रक्रिया भी अलग-अलग प्रकार की होती है, जैसे गीला कचरा और सूखा कचरा इनको एक साथ नहीं मिलाना चाहिए बल्कि अलग-अलग रखकर उनका निस्तारण करना चाहिए। सुश्री सरोज जोशी ने बताया कि स्वच्छता का हमारे जीवन में बहुत महत्व है, स्वच्छता न रखने के कारण हम अनेक बीमारियों का शिकार हो सकते हैं। मा० मनोज कुमार आर्य ने कहा कि स्वच्छता हमारी जीवन शैली में होनी चाहिए प्लास्टिक व पॉलिथीन का अधिक प्रयोग होने के कारण एक ओर जहां कूड़ा कचरा एकत्रित हो रहा है वहीं दूसरी ओर यह पर्यावरण के लिए भी चिंता का विषय बना हुआ है। सत्र में सभी वक्ताओं ने पर्यावरण के प्रति अपनी चिंता व्यक्त की। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने भी अपने विचार प्रस्तुत करने के साथ ही रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।